Internet Top Activities अगर आप सोचते हैं कि शांत , एकाग्र और गंभीरता से आपका बेटा या बेटी स्टडी कर रहे हैं तो ज़रा इस खबर को पढ़ लीजिये क्योंकि मां-बाप ऐसा सोचते हैं कि बच्चा मोबाइल पर ऑनलाइन रहकर पढ़ाई कर रहा होगा । लेकिन आंकड़ें इस बात की पोल खोल रहे हैं, क्योंकि भारत ऑनलाइन एजूकेशन के मामले में सबसे पीछे है। दरअसल इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी IAMAI की 2023 रिपोर्ट की मानें, तो भारत में ऑनलाइन सबसे ज्यादा मौज-मस्ती वाली चीजें देखी जा रही हैं।
एंटरनेटमेंट के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल Internet Top Activities

रिपोर्ट के मुताबिक करीब भारत के 86 फीसद लोग इंटरनेट पर वीडियो, ऑडियो और ओटीटी ऐप्स का लुत्फ उठाते हैं। गांवों में ऑनलाइन सबसे ज्यादा एंटरनेटमेंट वीडियो देखे जाते हैं। ग्रामीण भारत में करीब 53 फीसद लोग वीडियो, ऑडियो और ओटीटी ऐप्स देखते हैं, जबकि मेट्रो सिटी में यह आंकड़ा गिरकर 15 फीसद रह जाता है। वही छोटे शहरो में आंकड़ा करीब 23 फीसद है, जबकि ऑनलाइन पढ़ाई करते वाले मात्र 3 फीसद लोग हैं।
इंटरनेट पर क्या देखते हैं भारतीय
कम्यूनिकेशन यानी किसी से बातचीत के लिए 51 फीसद भारतीय इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं। इसमें भी गांवों के लोग सबसे ज्यादा बात करते हैं। छोटे शहरों और मेट्रो सिटी में लोग कम ऑनलाइन बातचीत करते हैं। भारत में इंटरनेट पर 70 फीसद सोशल मीडिया इस्तेमाल करते हैं। इसमें भी गावों के लोग आगे हैं। वही 53 फीसद भारतीय ऑनलाइन गेमिंग करते हैं। नेट कॉमर्स करने वाले भारतीय 52 फीसद है। इसके अलावा 45 फीसद भारतीय इंटरनेट से डिजिटिल पेमेंट करते हैं। वही जबकि ऑनलाइन लर्गिन करने वाले मात्र 3 फीसद हैं।
कितने भारतीय क्या देखते हैं
भारत में इंटरनेट यूजर्स – 707 मिलियन
ओटीटी, वीडियो, आडियो – 621 मिलियन
कम्युनिकेशन – 575 मिलियन
सोशल मीडिया – 438 मिलियन
ऑनलाइन गेमिंग – 427 मिलियन
नेट कॉमर्स – 427 मिलियन डिजिटल पेमेंट – 370 मिलियन
ऑनलाइन लर्निंग – 24 मिलियन
पापा मर गए पास कर दीजिये सर – वायरल आंसरशीट https://www.shininguttarakhandnews.com/viral-answer-sheet-3/