Heart Attack In Office सोशल मीडिया पर आपको आए दिन तरह-तरह की खबरें देखने को मिल जाती है. इनमें कुछ खबरें ऐसी होती है जो आपको कुछ सिखा देती है. तो कुछ खबरें देखकर आपका पारा चढ़ जाता है. कुछ ऐसी खबरें होती है जो आपको भावुक कर जाती है. तो वहीं कुछ ऐसी खबरें भी होती हैं.जिन्हें जानने के बाद आप एकदम से हैरान रह जाते हैं. ऐसी ही एक खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जहां एक महिला की उसकी ऑफिस में ही मौत हो गई और किसी को कुछ पता भी नहीं चला. सोशल मीडिया पर यह मामला काफी वायरल हो रहा है. अधिकारी भी महिला की मौत की जांच करने में लगे हुए.
महिला की ऑफिस डेस्क पर हुई मौत Heart Attack In Office
एक कंपनी में काम करने वाली एक महिला की मौत उसकी ऑफिस डेस्क पर ही हो गई. हैरान करने वाली बात यह है कि चार दिन तक किसी को इस बारे में कोई खबर ही नहीं हुई. 60 साल की महिलाकर्मी की 16 अगस्त को सुबह 7 बजे अपनी ऑफिस में दाखिल हुई.इसके बाद वह बाहर निकलती हुई नहीं दिखाई दी. चार दिन तक महीअल कर्मी की डेडबॉडी उनके ऑफिस डेस्क पर ही पड़ी रही। जब उनके शव से बदबू आने लगी तब भी कर्मचारियों ने इस बात की सुध नहीं ली. उन्हें लगा की पाइपलाइन में लीकेज के चलते बदबू आ रही है. कंपनी ने बताया महिलाकर्मी जहां बैठती थीं. वहां बहुत कम कर्मचारी बैठा करते थे. इसीलिए किसी को पता नहीं लग सका.
कंपनी कर्मचारी ने दी सूचना
डेनिस प्रुधोम नाम की ये महिला मौत के बाद भी अपने डेस्क पर बैठी रहीं. कोई भी उनके पास जाकर यह चेक करने तक नहीं गया कि वह इतनी देर तक क्यों बैठी है. किसी ने भी इस बात पर ध्यान नहीं दिया. इस बीच रोज ऑफिस खुलता रहा बंद होता रहा. 20 अगस्त के दिन एक कर्मचारी उसे फ्लोर पर गया जहां महिला की डेस्क थी.महिला को देखने के बाद उसने सुरक्षा कर्मचारियों को सूचित किया. जहां सुरक्षा कर्मचारियों ने मेडिकल टीम को बुलाया जिसने महिला को मृत घोषित कर दिया. मेडिकल टीम की शुरुआत की जांच में किसी तरह का फाउल प्ले सामने नहीं आया है. देखते ही देखते यह मामला सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो गया है.
घटना पर क्या बोली कंपनी ?
अमेरिकन कंपनी ने बताया कि, ‘हम अपने ऑफिस में सहकर्मी की मौत का बहुत दुख है। इस कठिन समय के दौरान हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं। हमारी कर्मचारी सहायता परामर्श सेवा टीम हमारे कर्मचारियों के सपोर्ट के लिए हमेशा अवेलेवल है। वेल्स फ़ार्गो ने यह भी कहा कि वे पुलिस विभाग को उनकी जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं और आगे के सभी सवाल उन्हीं से पूछेंगे। मामले में जांच जारी है। फिलहाल पुलिस ने प्रुधोमे की मौत का कारण नहीं बताया है। हालांकि, विभाग ने कहा है कि प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी का कोई संकेत नहीं मिला है और ये एक नैचुरल डेथ मालूम पड़ती है।