भारत में भी शुरू हो चुका है कल्चर Friendship Marriage
आजकल के युवा इसी तरह की शादी पसंद कर रहे हैं. हुक-अप, सिचुएशनशिप, हार्ड लॉन्चिंग, लव बॉम्बिंग जैसे रिलेशनशिप के जमाने में आज के यंगस्टर्स शादी को भी अपने हिसाब से बिना किसी कमिटमेंट के करना चाहते हैं. इस तरह की शादी को फ्रेंडशिप मैरिज कहते हैं. युवा अपने दोस्त से शादी करते हैं लेकिन उनके बीच ना प्यार होता है और ना ही शारीरिक संबंध. इस तरह की शादी जापान में खूब ट्रेंड कर रही है लेकिन धीरे-धीरे यह भारत में भी पॉपुलर होने लगी है.
केवल दुनिया के सामने होते पति-पत्नी
शाहरुख खान, रितिक रोशन, आयुष्मान खुराना, वरुण धवन जैसे कई सेलिब्रिटीज ने अपनी बेस्ट फ्रेंड से शादी की. हर शादी में दोस्ती का होना शादी की नींव को मजबूत करता है. लेकिन दोस्ती के साथ प्यार होना शादी को टिकाऊ बनाता है. जिन सेलेब्स ने अपनी दोस्त से शादी की, उनसे उन्हें प्यार भी था. लेकिन आज की जनरेशन Z हीर-रांझा, सोनी-महिवाल या लैला मंजनू जैसी मोहब्बत नहीं चाहती. वह दोस्त से शादी करना चाहते हैं लेकिन बिना किसी वादे, प्यार और इंटिमेसी के. दुनिया की नजरों में ऐसे लोग लीगल हस्बैंड-वाइफ होते हैं लेकिन असल में वह कपल नहीं होते, बस दोस्त होते हैं.
बाहर प्यार करने की आजादी
फ्रेंडशिप मैरिज में पार्टनर रूममेट्स की तरह घर का सारा खर्चा आधा-आधा बांटते हैं. इसमें दोनों को किसी दूसरे व्यक्ति से रोमांटिक रिलेशनशिप रखने की पूरी आजादी होती है. शादी में हस्बैंड और वाइफ के बीच एक इमोशनल बॉन्डिंग होती है. एक परेशान होता है तो दूसरा संभालता है. एक बीमार होता है तो दूसरा उसका ख्याल रखता है. यह इमोशन उन्हें दिल से जोड़ते हैं और वह एक-दूसरे की इज्जत करने लगते हैं और प्यार भी हो जाता है. हर शादी में इमोशनल कनेक्शन जरूरी है लेकिन फ्रेंडशिप मैरिज में ऐसा कुछ नहीं होता जो शादी के लिए ठीक नहीं है.