स्मार्टवॉच से NFC के जरिए पेमेंट Fingernail Chip Payment
नाखून से कर सकते हैं पेमेंट
जी हां, टेक फर्म मैनीक्योर ने एक ऐसी चिप बनाई है जो यूजर्स को केवल अपने नाखूनों का यूज करके किसी भी प्रोडक्ट का पेमेंट करने की सुविधा दे रही है। इस स्मार्ट चिप को कंपनी ने सिर्फ £13 यानी 1,368 रुपये में बनाया है जिसमें पहले यूजर्स के बैंक कार्ड डिटेल्स को ऐड किया जाता है। इसके बाद फोन ऐप से लिंक करके आप किसी भी कार्ड मशीन के सामने अपनी उंगली लगाकर पेमेंट कर सकते हैं। बता दें कि इस चिप को पूर्वी लंदन के कैनिंग टाउन में एक पॉप-अप सैलून में फिट किया जा रहा है। इसका एक फ़ुटेज भी सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि चिप को नेल पॉलिश से ढकने से पहले एक महिला ने इसे अपनी अंगूठे पर चिपकाया हुआ था। स्मार्ट चिप के फाउंडर का कहना है कि इसे आप नेल पॉलिश से ढक भी सकते हैं। साथ ही इसे चोरी करना भी लगभग असंभव है और न ही आप इसे कभी घर पर भूलेंगे।
बिना कपड़ों के लड़की को रात भर ‘CBI’ ने बिठा कर किया ये … https://www.shininguttarakhandnews.com/cyber-fraud-woman/