fake irs caught राजस्थान से एक फर्जी IRS अधिकारी गिरफ्तार हुआ है। यह फर्जी अधिकारी सरकारी नौकरी करने वाली लड़कियों को अपनी जाल में फंसाता था और फिर उन्हें तरह-तरह से ब्लैकमेल करता था। कई लड़कियों को वह शिकार बना चुका था लेकिन अब वह गिरफ्त में है।दरअसल सर्वेश कुमावत तीन लड़कियों के साथ धोखाधड़ी कर रहा था। इसी बीच एक लड़की को शक हो गया। लड़की ने जाकर NCB ऑफिस में पता किया तो पता चला कि इस नाम का कोई अधिकारी है ही नहीं। इसके बाद NCB के अधिकारियों ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई।जांच में पता चला है कि करीब 25 लड़कियों के साथ सर्वेश फ्रॉड कर चुका है। उसके फोन से कई अश्लील तस्वीरें और चैट मिले हैं।
कभी NCB तो कभी IT का अधिकारी बनता शख्स fake irs caught
NCB को जानकारी मिली कि एक शख्स NCB का जोनल डायरेक्टर बनकर गलत काम कर रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी। फिर पुलिस ने एक साजिश रची। पुलिस की साजिश में फर्जी अधिकारी फंस गया और पकड़ा गया। हैरानी की बात ये है कि जब पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया फिर भी ये खुद को NCB का अधिकारी बताता रहा लेकिन शिकायत ही NCB की तरफ से थी।शख्स का नाम सर्वेश कुमावत बताया जा रहा है। ये मध्य प्रदेश प्रदेश के उज्जैन का रहने वाला है। सर्वेश कुमावत कभी एनसीबी का जोनल डायरेक्टर तो कभी इनकम टैक्स कमिश्नर बनकर सरकारी विभाग में नौकरी करने वाली लड़कियों से दोस्ती करता। उनसे बातचीत करता, अश्लील चैट और फोटो लेने के बाद उन्हें ब्लैकमेल करता था।
कैसे पकड़ा फर्जी अधिकारी?
मध्य प्रदेश प्रदेश के उज्जैन का रहने वाला सर्वेश कुमावत कभी एनसीबी का जोनल डायरेक्टर तो कभी इनकम टैक्स कमिश्नर बनकर लड़कियों और महिलाओं से चैट करता था. ज्यादातर ये सरकारी नौकरी में काम करनेवाली लड़कियों को टारगेट करता था. अपने फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर लिख रखा है- यथा दृष्टि तथा सृष्टि आरोपी सर्वेश कुमावत ने जयपुर में तीन लड़कियों को फंसा रखा है. उसमें से एक लड़की ने शक होने पर जयपुर के नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो के दफ़्तर में जाकर इसके बारे में पता किया तब इसकी पोल खुली थी. वहां से जब नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो वालों के कहने पर लड़की ने सुबूत मांगे तो इसने मंत्रालय के फर्जी लेटर हेड पर नारकोटिक ब्यूरो के भारत सरकार का फर्जी हस्ताक्षर किया हुआ अपना पत्र भी भेज दिया.
जयपुर के विद्याधर नगर थाने में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एक महिला सब इंस्पेक्टर कृतिका गोयल ने मुकदमा दर्ज कराया। कृतिका का आरोप था कि उसके भाई और एक सहेली के पास कोई व्यक्ति मैसेज भेजकर खुद को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जयपुर का जोनल डायरेक्टर सर्वेश कुमावत बता रहा है। मोबाइल पर चेटिंग के दौरान वह स्वयं को वर्ष 2020 बैच का आईआरएस अधिकारी होना बता रहा था। चूंकि कनिका गोयल उसी डिपार्टमेंट में है, ऐसे में वे सभी उच्च अधिकारियों को जानती है। कनिका ने विद्याधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शनिवार 9 नवंबर को सर्वेश एक लड़की से मिलने जयपुर आया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पेटीकोट कैंसर का खतरा ! डॉक्टर्स हैरान https://www.shininguttarakhandnews.com/saree-cancer/