dubai billionaire लोग बीवियों के लिए क्या क्या नहीं करते हैं , आप तो जानते ही है कि बीवी के गुस्से और शौक में फंसे शौहर किसी भी हाल में घर में क्लेश और झगड़ा न हो इसके लिए जतन भी खूब करते हैं। अब ऐसी खबर भी पढ़ लीजिये जहाँ एक दौलतमंद शौहर ने बीवी की ख्वाइश के लिए इतनी दौलत लुटा दी जितने में हिंदुस्तान की हज़ारों लड़कियों को उनका शौहर मिल जाता है। यूएई यानी यूनाइटेड अरब एमिरेट्स दुनिया का सबसे तेजी से एक उभरता हुआ विकसित देश है. यहां के लोगों की लाइफ स्टाइल. यहां की इमारतें, सड़कें, पुलिस और लोगों का खर्च करने का अंदाज पूरी दुनिया में फेमस है. यूएई का जो सबसे फेमस शहर है वह है दुबई. दुबई में बहुत अरबपति शेख रहते हैं. जिनके पास अकूत दौलत है.
बीवी बिकनी में घूम सकें इसलिए खरीद लिया आईलैंड dubai billionaire
और वह इस दौलत का शो ऑफ करने से भी पीछे नहीं हटते. आए दिन वह कोई ना कोई काम ऐसा कर देते हैं. जिससे लोगों को पता चल जाता है कि दुबई में कितने पैसे वाले शेख रहते हैं. हाल ही में एक अरबपति शेख ने अपनी बीवी के लिए करोड़ों का आइलैंड खरीद लिया है. लेकिन इसके पीछे जो वजह है वह आपको हैरान कर देगी. मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
साल 2006 में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म आई थी हेरा फेरी 2. फिल्म में एक सीन होता है जहां राजपाल यादव अक्षय कुमार से कहते नजर आते हैं ‘भाई पैसे हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता’. और इसी बात को हकीकत साबित कर रहे हैं दुबई में रहने वाले अरबपति. हाल ही में दुबई गए अरबपति बिजनेसमैन जमाल अल नदाक ने अपनी बीवी सौदी अल के लिए एक आइलैंड खरीदा.
इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए दी. जिसके कैप्शन में होना लिखा ‘POV: आप बिकिनी पहनना चाहती थीं इसलिए आपके करोड़पति पति ने आपके लिए एक आइलैंड खरीद लिया.’ उनकी पत्नी को प्राइवेसी मिल सके इसलिए उन्होंने आइलैंड खरीदा. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
418 करोड़ है कीमत
दुबई में खरीदे गए इस आइलैंड की कीमत 50 मिलियन डॉलर यानी लगभग 418 करोड़ भारतीय रुपये है. इस बारे में बात करते हुए दुबई की इंफ्लुएंसर ने कहा कि ‘वह और उनके पति निवेश के लिए एक आइलैंड खरीदने का प्लान कर रहे थे.’ आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘ये एक ऐसा काम था जिसे हम निवेश के लिहाज से काफी समय से करना चाहते थे और मेरे पति चाहते हैं कि मैं बीच पर सुरक्षित महसूस करूं, इसीलिए उन्होंने एक आइलैंड खरीदा.’