देहरादून से आशीष तिवारी की विशेष रिपोर्ट –
DM Dehradun आपने जय वीरू की जोड़ी के बारे में तो सुना ही होगा फ़िल्मी परदे का वो सीन देहरादून की सड़कों पर लोगों ने असल में देखा तो दंग रह गए। बाइक चला रहे थे डीएम सविन बंसल साहेब और पीछे सवार थे खुद एसएसपी अजय सिंह पीछे हाँफते भाग रहा था प्रशासनिक काफिला …. दरअसल जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मोटरसाईकिल पर सवार होकर एकसाथ शहर के ट्रैफिक हालात का रियलिटी चेक किया जिसके लिए बाकायदा जिलाधिकारी आवास से एक ही मोटरसाईकिल पर सवार होकर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घंटाघर पंहुचे, यंहा उन्होंने जाम से निजात दिलाने तथा पार्किंग व्यवस्था हेतु संभावनाएं देखी।
पहली बार देहरादून ने देखा बाइक पर आईएएस और आईपीएस DM Dehradun
सबसे पहले दोनों अफसरों ने घंटाघर से पैदल भीड़भरे संडे मार्किट वाले पल्टन बाजार का निरीक्षण किया, जहां जिलाधिकारी ने पल्टन बाजार को अतिक्रमण मुक्त रखने के निर्देश दिए, वहीं पार्किंग हेतु छोटे-2 स्थान चिन्हित करने के भी निर्देश दिए। ऑन द स्पॉट उन्होंने शहर में जाम के लिए जिम्मेदार घटकों एवं संरचनाओं को चिन्हिकरण कर हटाने तथा फूटओवर ब्रिज की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कार्यदायी एजेंसियों को हिदायत दी कि शहर में चल रहे सीवर और पेयजल लाइन के कार्यों हेतु खोदी गई सड़कों को पहले ठीक करें, आगे के कार्यों की तभी मिलेगी अनुमति। सड़कों में जलभराव गढ्ढो की शिकायतों पर सम्बन्धितों को चेताया सड़क दुरूस्त करें, नही तो होगी कार्यवाही।
धाकड़ एसएसपी को मिला एक्शन वाले डीएम का साथ
जिलाधिकारी ने घंटाघर से बिंदाल चौक, बल्लुपुर चौक, बल्लीवाला चौक का निरीक्षण करते हुए यातायात समस्या, पार्किंग एवं जलभराव की स्थिति जानी तथा इसमें सुधार हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए। शहर की यातायात समस्या, जलभराव, सड़कों के गढ्ढे आदि समस्याओं के निस्तारण हेतु 04 जोन में बांटा गया, जिन पर जिलाधिकारी कभी भी निरीक्षण किया जाएगा इसके लिए अधिकारियों को समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। चौराहों के सौन्दर्यीकरण कार्य करने को भी निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पल्टन बाजार एवं सीएमआई चौक में पिंक बूथ बनाने के निर्देश दिए साथ ही पल्टन बाजार में महिलाओं हेतु अलग से टायलेट बनाने को निर्देशित किया।
नामी स्कूल में नाबालिग की हैवानियत पिता ने बचाई बेटी कि इज्जत https://www.shininguttarakhandnews.com/sexual-assault-dehradun-school-girl/