DM Cow Sickness योगीराज में एक ऐसी आईएएस महोदया की खबर चर्चाओं में है जिन्होंने अपनी गाय को लेकर एक 2 ,3 नहीं बल्कि 7 डॉक्टरों की नियुक्ति करवाई है। अब इस खबर में कितना झोल है यह तो शासनादेश जारी करने वाले ही जाने , लेकिन सोशल मीडिया में ये सरकारी पत्र खूब वायरल हो रहा है जिसमें गाय के लिए डॉक्टरों की नियुक्ति का फरमान जारी किया गया है। हालाकि खबर यह आ रही है कि डीएम महोदया ने इस मामले में जांच कराने की बात कही है और किसी भी इस तरह के डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए आदेश से इंकार किया है।
DM Cow Sickness जानिए क्या है मामला

- DM Cow Sickness उत्तर प्रदेश के फतेहपुर की डीएम अपूर्वा दुबे चर्चाओं में हैं. डीएम साहिबा की गाय बीमार हैं. गाय के बीमार होने के बाद सरकारी स्तर पर आदेश जारी हुआ है जिसमें 7 डॉक्टरों की एक टीम को उसके देखरेंख के लिए लगाया गया है. फतेहपुर में मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेश का एक पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
DM Cow Sickness डीएम साहिबा ने बिठाई जांच

- DM Cow Sickness जिसमें लिखा गया है कि डीएम अपूर्वा दुबे की आवास पर 7 सरकारी डॉक्टर ड्यूटी करेंगे. डॉक्टरों को आदेश दिया गया है कि वो सुबह शाम गाय की देखभाल करेंगे. साथ ही गाय की क्या हालत है इसकी सूचना फोन पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के कार्यालय में शाम 6 बजे हर दिन देंगे.आदेश में अलग-अलग दिन अलग-अलग डॉक्टरों को तैनात किया गया है. सोमवार को डॉक्टर मनीष अवस्थी, मंगलवार को डॉक्टर भुवनेश कुमार, बुधवार को डॉक्टर अनिल कुमार, गुरुवार को डॉक्टर अजय कुमार दुबे, शुकवार को डॉक्टर शिवस्वरुप, शनिवार को डॉक्टर प्रदीप कुमार और रविवार को डॉक्टर अतुल कुमार को मौके पर लगाया गया है. साथ ही किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए डॉक्टर सुरेश कुमार कन्नौजिया को रिजर्व में रखा गया है. अगर कोई डॉक्टर किसी कारण से ड्यूटी पर नहीं पहुंच पाएंगे तो डॉक्टर सुरेश कुमार को उनकी जगह भेजा जाएगा।

- DM Cow Sickness बताते चलें कि अपूर्वा दुबे के पति विशाख जी अय्यर कानपुर में डीएम हैं. हालांकि डीएम ने जारी पत्र को लेकर कहा है कि इसे लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है. ट्विटर के माध्यम से मुझे इसकी जानकारी मिली है. मामले में दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
पढ़िए कद्दू की खबर – कद्दू खाने वाले पढ़े – https://www.shininguttarakhandnews.com/pumpkin-for-diabetes-benifits/