Clean Toilets Reel competition अब सोशल मीडिया और रील का जमाना है. आजकल इंटरनेट पर प्रतियोगिता का भी आयोजन हो रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. यहां शौचालय पर रील बनाने की एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जो भी इस प्रतियोगिता में विनर होगा उसको एक अच्छी इनाम राशि से सम्मानित किया जाएगा. आपको थोड़ा सुनकर आश्चर्यचकित लग रहा होगा. लेकिन उत्तर प्रदेश में शौचालय के महत्व को समाझने के लिए शासन द्वारा कुछ इसी तरीके से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
सभी ब्लॉक में आयोजित हो रही है प्रतियोगिता Clean Toilets Reel competition
सभी ब्लाकों पर इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश शासन की दिशा निर्देश अनुसार किया जा रहा है. इसमें सबसे स्वच्छ टॉयलेट को लेकर रील बनाई जाएगी. इन रील में देखा जाएगा सामुदायिक शौचालय एवं शासन के दिशा निर्देश अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए पर्सनल शौचालय का किस तरीके से बेहतर डिजाइन किया गया है.कौन स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए आसपास का भी स्वच्छ वातावरण प्रदान करता है…इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक से पांच ऐसे शौचालय की सूची जिला स्तर पर आएगी. उन सभी शौचालय की रील देखने के बाद शासन को उनमें से कुछ स्थान के नाम भेजे जाएंगे. जिसके बाद विनर घोषित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसको लेकर काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है.
नए शौचालय पर भी दिया जा रहा है जोर
इस अजब गजब प्रतियोगिता के बारे में अधिकारियों ने बताया कि शासन के दिशा निर्देश अनुसार मेरठ में एक लाख चालीस हजार से अधिक लाख से अधिक शौचालय बनाए जा चुके हैं. वहीं, अन्य स्थानों पर भी जहां शौचालय की आवश्यकता है. पर्सनल स्तर पर उनको भी शासन की मदद से बनाया जा रहा है. इस अनोखी प्रतियोगिता के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.