Char Dham Video ये तो जगजाहिर था कि चारधाम यात्रा में बम्पर भीड़ आने वाली है। पर्यटन मंत्री , मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन ने भी इस ओर इशारा भी किया था लेकिन पहले दिन ही उमड़ी भीड़ ने तैयारियों की कलई खोल दी है। आज दूसरा दिन था जब चार धामों के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर नज़र आया इस बीच अब बद्रीनाथ धाम के कपट खुल रहे हैं जहाँ खबर है की बड़ी श्रद्धालु पहुँच चुके हैं , इसकी बानगी यमुनोत्री में देखी जा सकती है। बता दें कि यमुनोत्री पैदल मार्ग पर पांव रखने की जगह नहीं मिल रही है। कुछ समय पहले तक भारी भीड़ के चलते श्रद्धालु बड़कोट से जानकीचट्टी तक जगह-जगह फंसे रहे। यहां वाहनों की लंबी कतार सुबह से लगी नज़र आयी । पैदल मार्ग पर ही जाम के कारण फंसे होने से लोगों को मंदिर तक पहुंचने में भारी परेशान उठानी पड़ी जिसका वीडियो देख प्रशासन की नींद टूटी और अब अफसर व्यवस्था सुधार में जुटे हैं।
यमुनोत्री धाम पर उमडी भक्तों की भीड़ Char Dham Video

इस स्थिति पर क्राउड मैनेजमेंट को लेकर जिला प्रशासन और अफसरों की तैयारियों पर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, यमुनोत्री धाम में पहले ही दिन 12 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने के बाद सवालों का सिलसिला शुरू हो गया। यमुनोत्री धाम में भारी भीड़ उमड़ने के कारण जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। लोग न आगे बढ़ रहे पा रहे थे, न पीछे जा पा रहे थे। ऐसे में श्रद्धालुओं को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। घोड़ा और खच्चर वाले अपने-अपने स्थान पर भी पहले दिन उतर नहीं पाए। पालकी वालों को भी कोई मदद नहीं मिली। चार धाम यात्रा में भारी भीड़ को देखते हुए पर्यावरणविद चिंतित नजर आ रहे हैं। वहीं, धामी सरकार में मंत्री सतपाल महाराज ने चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि श्रद्धालु सरकार के निर्देशों का पालन करें। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को भी सख्त हिदायत दी है कि अफसर ‘अतिथि देवो भव:’ की परंपरा का विशेष ध्यान रखें।
