चंडीगढ़ पुलिस में सहायक उप निरीक्षक (ग्रुप-सी) के 51 पदों को फिर से शुरू करने का प्रस्ताव अभी भी प्रक्रिया में है। यह जानकारी चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी कार्यालय से गृह सचिव, चंडीगढ़ प्रशासन को भेजे गए पत्र में दी गई है।
पुलिस विभाग ने बताया कि इन पदों को फिर से शुरू करने का मामला 2013 से गृह मंत्रालय, भारत सरकार के पास विचाराधीन है। जनवरी 2024 में चंडीगढ़ के वित्त विभाग ने इन पदों को मंजूरी देने के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए थे। इसके तहत पुलिस विभाग ने सभी जरूरी दस्तावेज और प्रस्ताव तैयार कर गृह विभाग को भेज दिया है।
लिखे गए पत्र में पुलिस विभाग के अधिकारी ए. वेंकटेश ने कहा कि सभी दस्तावेजों और जानकारी को सही तरीके से जांचा गया है और अब इसे सरकार से मंजूरी का इंतजार है। उन्होंने बताया कि इन पदों के शुरू होने से पुलिस विभाग की ताकत बढ़ेगी और काम करने में सुधार होगा।
गृह विभाग अब इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के पास भेजने की तैयारी कर रहा है। पुलिस विभाग को उम्मीद है कि इन पदों की मंजूरी से विभाग के कामकाज में सुधार होगा और लोगों की सेवा बेहतर तरीके से हो सकेगी। इसकी जानकारी मंगलवार को सामने आई।