Cab Driver Viral Video हमेशा मर्दों को ही दोष दिया जाता है कि वो बदमिजाज़ होते हैं लेकिन कभी कभी ऐसा नज़ारा सामने आ जाता है जो कुछ और ही हकीकत बयान करते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कैब ड्राइवर के साथ मारपीट कर रही है। वीडियो देखने के बाद लोग ड्राइवर के धैर्य की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में कैब ड्राइवर महिला से कैब से उतरने, लोकेशन पर पहुंचने और ना छूने की बात कह रहा है लेकिन महिला इस कदर भड़की हुई है कि वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है और शख्स को पीट रही है।
कैब ड्राइवर महिला यात्री का वीडियो वायरल Cab Driver Viral Video
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैब ड्राइवर पीछे की सीट पर बैठी महिला से कहता है, “मुझे मत छुओ, मैडम”। इसके बाद भी महिला चिल्ला रही है, मारपीट कर रही है और लोकेशन पर छोड़ने की बात कह रही है। ड्राइवर जवाब में कह रहा है कि यही है आपकी लोकेशन लेकिन महिला सुनने से इनकार करती है और ड्राइवर को पीटना शुरू कर देती है।
वायरल वीडियो इस लिंक को क्लिक कर देखिये –https://twitter.com/i/status/1873998655839232007
वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि मामला दिन का है और ड्राइवर बड़े धैर्य से इस महिला का हंगामा बर्दाश्त कर रहा है। वीडियो कहाँ का है और समय और तारीख का भी जिक्र नहीं हुआ है। वीडियो की हम पुष्टि नहीं कर रहे हैं। बताया गया कि महिला नशे में थी। इसी वजह से वह यह नहीं समझ पाई कि वह अपने लोकेशन पर पहुंच गई है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।