विशेष रिपोर्ट – अनीता तिवारी , देहरादून
Bhupesh Upadhyay उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को खड़ी करने और उसे एक मजबूत विपक्ष बनाने की मंशा के साथ जुड़े अनुभवी राजनीतिक कौशल के धनी भूपेश उपाध्याय ने आखिरकार आम आदमी पार्टी को कोमा में पहुंचा दिया है । जी हां हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज दस , बीस , सौ , पचास नहीं बल्कि 300 से ज्यादा पार्टी के बेहद खास दिग्गज नेताओं ने पूर्व अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय के साथ आम आदमी पार्टी को टाटा बाय बाय कर दिया है ।
Bhupesh Upadhyay भूपेश उपाध्याय ने आप को वेंटिलेटर पर पहुंचाया
Bhupesh Upadhyay वरिष्ठ रणनीतिकार भूपेश उपाध्याय के साथ पार्टी छोड़ने वाले इन सभी नेताओं में ज्यादातर आर्मी बैकग्राउंड के हैं । कुछ कर्नल कुछ ब्रिगेडियर और बड़ी संख्या में सेना के वो अधिकारी हैं जिन्होंने 2022 की विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन दिया , पार्टी का झंडा उठाया और चुनाव में जमकर पसीना बहाया था। लेकिन 2022 के चुनाव नतीजे के बाद जिस तरह से पार्टी को हार का सामना करना पड़ा और खुद पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे बनाए गए कर्नल अजय कोठियाल ने नतीजों के बाद खुद को अलग-थलग कर लिया उसके बाद की आशंका जताई जा रही थी आम आदमी पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है और जल्द ही कोई बड़ा भूचाल आ सकता है संभावनाएं हकीकत में बदली और जैसे ही दिल्ली के इशारे पर प्रदेश में संगठन में फेरबदल करते हुए उद्योगपति दीपक बाली को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया और कांग्रेस से आए जोत सिंह बिष्ट को समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई
Bhupesh Upadhyay उसके बाद यह उम्मीद बढ़ गई थी कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मन में कहीं ना कहीं असंतोष है , आक्रोश है। इंतजार वक्त का था और वह वक्त आया जब पार्टी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष और चुनाव में तन मन धन से जुड़े भूपेश उपाध्याय ने ऐलान किया कि वह पार्टी का हिस्सा नहीं रहेंगे , क्योंकि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के साथ धोखा किया , जिन उद्देश्यों के साथ पहाड़ में आप को लोगों ने समर्थन दिया ,पार्टी ने उस मकसद को भुला दिया। आइए आपको दिखाते हैं इस लिस्ट में पूरे प्रदेश के किन क्रीमी लेयर के पार्टी समर्थकों ने निराशा और उम्मीद के साथ आपका साथ छोड़ दिया
Bhupesh Upadhyay अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही राजनीति के मौसम को बखूबी समझने वाले और अनुभवी पॉलिटिकल गेम चेंजर भूपेश उपाध्याय अगली पारी कहां से शुरू होगी और वह किस पार्टी के साथ जाएंगे।
Bhupesh Upadhyay संभावनाएं जताई जा रही है कि भारतीय जनता पार्टी से उनकी पुरानी नजदीकी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की रणनीति अगर सटीक बैठी तो संभावनाएं मजबूत है कि भूपेश उपाध्याय के साथ प्रदेश के 300 से ज्यादा दिग्गज हस्तियाँ किसी बड़ी पार्टी का हिस्सा जल्द बन सकते हैं। लेकिन यह संभावनाएं हैं और पूरी राजनीति संभावनाओं पर ही टिकी होती है।
पढ़िए प्रेमचन्द का पब्लिक बजट कैसा होगा – https://www.shininguttarakhandnews.com/uttarakhand-budget-2022/