Archestra Viral Video देश में डिजिटल पेमेंट का चलन बढ़ गया है। भारत में लोगों ने डिजिटल पेमेंट करने के तरीके को इतना अपनाया कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। विदेशों से भारत आने वाले लोग छोटी-छोटी दुकानों पर QR कोड से पेमेंट कर हैरान होते देखे गए। हालांकि अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि डिजिटल पेमेंट किस हद तक चलन में पहुंच गया है। वायरल वीडियो में एक लड़की स्टेज पर डांस करती दिखाई दे रही है। अक्सर ऐसे मौके पर लोग नोट उड़ाकर या कैश देकर इनाम देते हैं लेकिन इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि डांसर अपने साथ QR कोड लेकर डांस कर रही है।
QR कोड लेकर स्टेज पर पहुंची डांसर Archestra Viral Video

एक ने लिखा कि अब कैश की जरूरत यहां भी खत्म हो गई है, देश पूरी तरह डिजिटल हो चुका है। एक अन्य ने लिखा कि अगर अब कोई डिजिटल इंडिया पर सवाल उठाये तो उसे ये वीडियो दिखा देना। एक ने लिखा कि विदेशी लोग मिर्च के पैसे ऑनलाइन देकर हैरान थे, ये वाला देख लिए तो बेहोश हो जाएंगे।एक आंकड़े के अनुसार, डिजिटल पेमेंट के मामले में भारत दुनिया में सबसे आगे पहुंच गया है। चाय की दुकान से लेकर , कई जगहों पर भिखारी भी QR कोड का इस्तेमाल करते दिखाई दिए हैं। अब आर्केस्ट्रा में डांसर द्वारा डिजिटल पेमेंट से इनाम लेने का वीडियो वायरल है।