इंस्टाग्राम यूजर आईवी ब्लूम ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो एक झाड़ी के साथ टहलती-घूमती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि उन्हें एक झाड़ी से प्यार हो गया है और उसे उन्होंने अपना बॉयफ्रेंड बना लिया है. यही नहीं आईवी अप उस झाड़ी के साथ खाना खाती हैं, फिल्में देखती हैं, यहां तक कि वो उसके साथ पिकनिक भी जाती हैं. वो उसके साथ साइकलिंग भी करती हैं.
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें- https://www.instagram.com/
झाड़ी को डेट करती है लड़की
उन्होंने बताया कि झाड़ी के ऊपर उन्होंने एक एआई से चलने वाली मशीन लगा दी है जो पत्तियों से होने वाले वाइब्रेशन को शब्दों में बदल देती है, जिससे आईवी को पता चलता है कि झाड़ी क्या बोल रही है. ये अलग तरह का रिश्ता है, इस वजह से आईवी झाड़ी को बाहर ले जाने में शर्माती हैं, ऐसे में वो एक थेरापिस्ट की सलाह भी ले रही हैं, जिससे वो इस रिश्ते में और भी ज्यादा सहज हो सकें. हाल ही में जब वो पिकनिक पर गई थीं, तो उन्होंने देखा कि झाड़ी के ऊपर अन्य पौधों के पराग गिरे हैं, तो उन्हें अपनी झाड़ी से चिढ़ होने लगी, उन्हें लगा कि उनका बॉयफ्रेंड उन्हें धोखा दे रहा है. हालांकि, उनके थेरापिस्ट ने कहा कि उन्हें पौधे को माफ कर देना चाहिए. इस वजह से उन्होंने पौधे को दोबारा माफ कर दिया.