ajab gajab आप भी ज़रूर अपने घरवालों की फ़िक्र में उन्हें मोबाइल से कॉल ज़रूर करते ही होंगे। हाल खबर लेना हो , कुछ पूछना या बताना हो तो दिन में इक्का दुक्का बार कॉल पर बात हो जाती होगी लेकिन रोजाना अनजान बनकर 100 बार फोन करके भला कौन परेशान करता होगा ? लेकिन ऐसा किया एक सनकी हस्बैंड ने और परेशान बीवी ने अनजान नंबर समझ कर कर दी पुलिस में शिकायत फिर क्या हुआ आपको बताते हैं
पत्नी को दिनभर ‘ब्लैंक कॉल्स’ करता था पति ajab gajab
रिश्ता कोई भी हो, उसमें अगर एक-दूसरे का ख्याल न रखा जाए, तो ये खोखला हो जाता है. अब ख्याल भी अगर एक दायरे में रखा जाए, तो ही ठीक लगता है, जब ये हदें पार करने लगता है तो मामला अलग ही हो जाता है. कुछ ऐसा ही किया जापान के रहने वाले एक शख्स ने, जो अपनी पत्नी को रोज़ाना दिन में 100 कॉल्स करता था. इतना ही नहीं, वो हर बार बात भी नहीं करता था और फोन भी अनजान नंबर से आते थे.पति या पत्नी का एक-दूसरे को दिन में कई बार फोन करना सामान्य बात है. हालांकि एक शख्स ने हद तो तब कर दी, जब वो बीवी को दिन में सैकड़ों बार कॉल करता था, वो भी बिना बात किए काट देता था. पत्नी इस बार से परेशान रहती थी कि उसे फोन कर कौन रहा है और जब उसने इसकी तह तक जाने का फैसला किया, तो पति पुलिस के लपेटे में आ गया.
रिपोर्ट के मुताबिक जापान का रहने वाला एक 38 साल का शख्स अपनी ही पत्नी को दिन में सैकड़ों बार फोन करता था. जैसे ही पत्नी फोन उठाती थी, वो बिना बात किए रख देता था. ये घटना अमागासाकी की है. जब पत्नी के पास कई हफ्तों तक इस तरह अनजान नंबर से फोन आते रहे, तो वो परेशान हो गई. हालांकि उसे ये बात अजीब लगी कि जब वो घर पर होती या फिर अपने पति के फोन पर वीडियो गेम्स खेल रही होती, तो फोन कभी नहीं बजता था. ऐसे में पत्नी को शक हुआ कि उसे ये कॉल्स पति ही तो नहीं कर रहा?
सनकी पति को पुलिस ने पकड़ा
जब पत्नी ने इसका और विश्लेषण किया, तो उसे पक्का यकीन हो गया कि ये उसका पति ही हा क्योंकि उसके सोते वक्त फोन कभी नहीं आता था. आखिरकार वो पुलिस के पास इस रहस्य को सुलझाने के लिए पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच के बाद कंफर्म किया कि वाकई कॉल्स पति ही करता है और उसे एंटी स्टॉकर लॉ के उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार कर लिया. जब उससे पूछा गया कि वो ऐसा क्यों करता था? इसके जवाब में उसने कहा कि वो अपनी पत्नी को प्यार करता है, इसलिए उसे फोन करता था. इस घटना को जानकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान हैं कि एक साथ रहते हुए वो इस तरह सैकड़ों फोन क्यों करता था.
ओह माई गॉड! डीएम के वीडियो ने तो सिस्टम हिला दिया https://www.shininguttarakhandnews.com/dm-dehradun-savin-bansal-2/