शिमला: हिमाचल में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को लिए राहत भरी खबर है. नौकरी के ये मौका प्रदेश हाईकोर्ट में मिलने जा रहा है. उच्च न्यायालय में विभिन्न श्रेणियों के 187 पद भरे जा रहे हैं. जिसके लिए 30 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जिसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर तय की गई है. ऐसे में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक युवा तय की गई अवधि तक आवेदन कर सकते हैं.
वहीं, आवेदन के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है. जिसमें अनारक्षित और इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन वर्ग में आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 45 के बीच होनी चाहिए. इसी तरह से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी वर्ग में आवेदनकर्ता की आयु 18 से 50 के बीच तय की गई है. इसके अलावा सरकारी नौकरी में सेवारत वर्ग में आवेदनकर्ता की आयु 18 से 50 निर्धारित की गई है.
हिमाचल हाईकोर्ट में भरे जाएंगे क्लर्क के 63 पद
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में विभिन्न श्रेणियों के कुल 187 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसमें सबसे अधिक क्लर्क के 63 पद भरे जाएंगे. जिसमें 49 पद नियमित और 14 पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे. इसी तरह से स्टेनोग्राफर के कुल 52 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए है. इसमें 22 पद रेगुलर और 30 पद अनुबंध पर भरे जाएंगे. इसके अलावा के कुल 6 पद रेगुलर तौर पर भरे जाने हैं. वहीं, 66 पद प्यून के भरे जाएंगे. इसमें 64 पद रेगुलर और 2 पद डेली वेजेस पर भरे जाएंगे. विभिन्न श्रेणियों में पे मेट्रिक 18 हजार से 81,200 तय किया है.
30 नवंबर से कर सकते हैं आवेदन
हिमाचल हाईकोर्ट में विभिन्न श्रेणियों के लिए 30 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगा. हाईकोर्ट में नौकरी के इच्छुक युवा 31 दिसंबर तक रात 11:59 मिनट तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.